पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. कोदोमाल के जंगल में आज सुबह सर्चिंग पर निकली पुलिस बल की टीम पर अचानक नक्सलियों ने हमला बोल दिया, बीती रात को नक्सलियों ने दो IED ब्लास्ट किए थे, जिसकी पडताल में जवानों की टीम वहां पहुंची थी.
घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. करीब दो घंटे तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही. जैसे ही जवाबी कार्रवाई से पुलिस ने नक्सलियों को घेरा वैसे ही वहां से नक्सली भाग निकले.
बता दें कि कि पुलिस को बीती रात को सूचना मिली थी कि कोदोमाली के पास नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने बैनर टांगा हुआ है.चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव बहिष्कार करने की अपील वाले बैनर देख कर पुलिस नक्सलियों के मंसूबे को भाप गए, जूँगाड थाने से जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवानों को रवाना किया गया. जहां पर उन पर नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस बल ने माओवादियों को मुहंतोड़ जबाब दिया.
इस घटना की पुष्टि एसपी एम आर अहिरे ने की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया है .लेकिन फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है .