Delhi MCD Standing Committee Member Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति की दो सीटों के लिए चुनाव 2 जून को आयोजित किया जाएगा. ये सीटें फरवरी में विधायक चुने जाने के बाद पार्षदों के इस्तीफे के कारण खाली हुई थीं. दोनों पार्षद वार्ड संख्या 164 और वार्ड संख्या 74 का प्रतिनिधित्व करते थे और वे दक्षिण जोन वार्ड समिति तथा सिटी-एसपी जोन वार्ड समिति के सदस्य के रूप में स्थायी समिति में कार्यरत थे.

स्थायी समिति की दो सीटों के लिए चुनाव 21 मई को निर्धारित था, लेकिन जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. एमसीडी ने सोमवार, 19 मई को नए चुनाव की तिथि की घोषणा की है. यह चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली में एक्टिव होंगे अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी ने स्टूडेंट विंग ASAP का किया गठन

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मई

पार्षद स्थायी समिति के दो सदस्यों के लिए नामांकन 27 मई तक किया जा सकता है. उम्मीदवार, जो दोनों सीटों के लिए नामांकन दाखिल करते हैं, संबंधित समिति की बैठकों के दौरान चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले किसी भी समय अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

सिटी-एसपी जोन वार्ड समिति के चुनाव का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे हंसराज गुप्ता सभागार में होगा, जबकि साउथ जोन वार्ड समिति की रिक्त सीट के लिए मतदान दोपहर 12 बजे सिविक सेंटर स्थित सत्य नारायण बंसल सभागार में किया जाएगा.

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी,100 दिन पर सीएम रेखा गुप्ता करेंगी बड़ी घोषणा

स्थायी समिति MCD में सबसे पावरफुल बॉडी

स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम की एक प्रमुख निर्णय लेने वाली संस्था है, जो वित्तीय मामलों की निगरानी और महत्वपूर्ण नीतिगत प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए उत्तरदायी है.

AAP के 15 पार्षदों का पार्टी से इस्तीफा

एमसीडी स्थायी समिति की दो खाली सीटों के लिए चुनाव कराने का निर्णय आम आदमी पार्टी (आप) के 15 पार्षदों द्वारा इस्तीफा देने के दो दिन बाद लिया गया है. इन पार्षदों ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘केंद्रीकृत निर्णय लेने’ की प्रक्रिया का विरोध करते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नामक एक नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी. इस स्थिति का प्रभाव स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर पड़ सकता है.

रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला; विधायक निधि में बड़ी कटौती, 15 करोड़ से घटाकर किया 5 करोड़

एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं, जिनमें से प्रत्येक एमसीडी के 12 जोनों से एक-एक प्रतिनिधि होता है. 2023 में 6 सदस्यों का चुनाव हुआ था, लेकिन विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद दो सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

MCD में क्या है सियासी समीकरण?

दिल्ली नगर निगम में कुल 250 निर्वाचित पार्षद हैं, जिनमें से वर्तमान में 238 सक्रिय हैं. 12 सीटें खाली हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों के पार्षद विधानसभा या लोकसभा के लिए चुने गए हैं. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती थीं, लेकिन हाल के इस्तीफों के कारण यह संख्या घटकर 113 रह गई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पास अब 117 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास केवल 8 पार्षद बचे हैं.