पटना। दानापुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. अपार्टमेंट में रहना भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. घर में ताला बंद करके कहीं गए नहीं कि बेखौफ चोर घटना को अंजाम दे डालते हैं. ताजा मामला रूपसपुर थाने क्षेत्र के आरपीएस रोड़ स्थित जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट की है, जहां बीती रात चोरों ने तीन बंद फ्लैट का ताला तोडकर करीब 30 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर आराम से चलते बने.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना
अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार नकाबपोश चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. चोरों ने अगल-बगल के फ्लैट का दरवाज़े का कुंडी बाहर से बंद कर दिया था. चोरों ने एक घंटे के अंदर अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101, 205 और 401 फ्लैट का ताला तोड़कर आराम से समूचे घर के कमरे को खंगाला डाला. अपार्टमेंट में गार्ड तैनात रहने के बाद भी आराम से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी चोर मौके से फरार हो गए.
नगदी और जेवरात पर साफ किया हाथ
अपार्टमेंट में बीती रात चार की संख्या में आए नकाबपोसश चोरों ने अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 401 के रहने वाले अभियंता धर्मेंद्र कुमार सिंह, फ्लैट संख्या 101 और 205 के फ्लैट का ताला काट कर आलमीरा, गोदरेज एवं बक्से में रखे नगद एवं लाखों के जेवरात पर हाथ साफ़ किया. अभियंता धर्मेंद्र कुमार सिंह पिछले 9 मई को फ्लैट बंद कर अपने पुत्र के पास झारंखड़ के रामगढ़ गए थे. उनके साला विजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह में बहन का फोन आया कि फ्लैट में चोरी हो गया है. सूचना मिलने पर पहुंचे तो देखे कि फ्लैट के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और तीन कमरे में रखे गोदरेज तथा आलमीरा का लॉक टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था.
सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गई. वही फ्लैट के लोगों ने बताया कि, फ्लैट संख्या 101 और 205 के फ्लैट बंद कर बाहर गए हुए हैं. उनको सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी हुईं हैं. लोगों ने बताया कि, चोरों ने जिस फ्लैट में ताला बंद देखा तो दरवाजा का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है.
जल्द ही गिरोह का होगा पर्दाफाश
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो उसमें चार नकाबपोश चोरों को बैग में चोरी का सामान ले जाते हुए देखा गया. अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि, इस इलाके में पुलिस कभी-कभार गश्ती करती है, जिससे चोरी की घटना बढ़ गई है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेम प्रसंग में लड़की के पिता की हुई हत्या, प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज था प्रेमी
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें