Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज मंगलवार (20 मई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. पत्र में तेजस्वी ने अमित शाह से अर्धसैनिक बलों को सेना के बराबर सम्मान और सुविधाएं देने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि, देश की सुरक्षा में थलसेना, वायुसेना, नौसेना के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों जैसे CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB और असम राइफल्स के जवान भी अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं. लेकिन शहीदों को मिलने वाले सम्मान, मुआवजे और अन्य सुविधाओं में भेदभाव किया जा रहा है, जो उचित नहीं है.
अर्धसैनिक बलों के शहीदों के लिए की ये मांग
तेजस्वी ने कहा कि, भारतीय सेना के वीर शहीदों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मुआवजा, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा मिलती है, जबकि अर्धसैनिक बलों के शहीदों एवं उनके परिवारों को यह सम्मान और सुरक्षा नहीं मिल पाती. उन्होंने इस भेदभाव को समाप्त करने की अपील की है.
तेजस्वी यादव ने अपने खत में अर्धसैनिक बलों के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें भी रखीं हैं, जिसे उन्होंने पत्र में बिंदुवार रखा है.
- अर्धसैनिक बलों के शहीदों को भी ‘Battle Casualty’ घोषित किया जाए, ताकि उन्हें और उनके परिवारों को समान मुआवजा मिल सके.
- सरकारी नौकरी, पेंशन और अन्य सुविधाओं में सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों के बीच समानता सुनिश्चित हो.
- अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों के लिए Liberalised Pension Scheme स्वचालित रूप से लागू की जाए.
- समान परिस्थितियों में काम करने वाले सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवानों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ का लाभ दिया जाए.
अर्धसैनिक बलों के साथ न्याय करने की मांग
तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट किया है कि देश की रक्षा में दोनों ही बलों के जवान समान रूप से योगदान देते हैं और उन्हें भी समान सम्मान और सुरक्षा मिलना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से इस भेदभाव को समाप्त करने और अर्धसैनिक बलों के साथ न्याय करने की मांग की है.
जानें क्या होता है अर्धसैनिक बल
अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) ऐसे संगठन होते हैं, जो सेना के समान तो होते हैं, लेकिन उन्हें राज्य की औपचारिक सशस्त्र बलों के रूप में शामिल नहीं किया जाता है. ये संगठन अक्सर सेना की मदद के लिए आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी, या अन्य विशेष मिशनों में काम करते हैं, भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) है. यह भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय पुलिस बल है, जिसे आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने का काम सौंपा गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें