Bihar Jobs News: यदि आप 12वीं साइंस पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो बिहार से आई इस खुशखबरी पर जरूर ध्यान दें. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने लैबोरेटरी असिस्टेंट के कुल 143 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 14 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

48 पद महिलाओं के लिए आरक्षित 

भर्ती के जरिए कुल 143 पदों में से 56 पद अनारक्षित, 22 अनुसूचित जाति, 1 अनुसूचित जनजाति, 27 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 18 पिछड़ा वर्ग, 5 पिछड़े वर्ग की महिलाएं, और 5 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 48 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

ऑनलाइन है आवेदन की प्रक्रिया 

ऑनलाइन आवेदन BSSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर किया जा सकता है. आप चाहें तो सीधे आवेदन लिंक से भी फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसके लिए किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

साइंस विषय के साथ पास हो 12वीं 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने साइंस विषय के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) पास किया होना चाहिए. साथ ही 1 अगस्त 2024 के अनुसार न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन करने की फीस

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 540 रुपये, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 135 रुपये फीस जमा करनी होगी. भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

ऐसे फॉर्म करें सबमिट

सबसे पहले वेबसाइट onlinebssc.com/labassistant25 पर जाएं. होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें. फिर लॉग इन करें और पूरा आवेदन फॉर्म भरें. कैटेगरी के अनुसार शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी