सुशील खरे, रतलाम. मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी का बड़ा कारनामा सामने आया है. विश्वविद्यालय ने रतलाम जिले की 30 छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में शून्य अंक दिए. ऐसे में परेशान छात्राओं ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है.
दरअसल, यह पूरा मामला शहर के गर्ल्स कॉलेज का है. बीकॉम फाइनल ईयर की 30 छात्राओं को इंडियन इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में शून्य अंक दिया गया है. इस सब्जेक्ट के पेपर में सभी को अनुपस्थित बताया गया है. जबकि छात्राओं का कहना है कि सभी ने एक ही कमरे में परीक्षा दी थी. वहीं अब कॉलेज प्रबंधन उन्हें पूरक परीक्षा देने के लिए कह रहा है.
इसे भी पढ़ें- पति के गले में ‘क्रॉस’ लॉकेट देख सहम गई पत्नी, पहुंच गई थाने, ससुराल वालों ने 20 साल बाद अपनाया हिंदू धर्म
ऐसे में अब सभी छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर रिजल्ट सुधारने कि मांग की है. इस मामले में अपर कलेक्टर ने कॉलेज के प्रिंसिपल को तलब किया. प्रिंसिपल का कहना है कि यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों से बात कर मामले को सुलझाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता के घर आ धमका खूंखार तेंदुआ, बच्चे की पीठ पर मारा पंजा, दहशत में आए लोग
इस लापरवाही के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर कॉपियां जांचने में इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है? अगर कोई छात्रा आत्मघाती कदम उठा लेती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें