एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद से ही फैंस दुखी हैं. वहीं अब खबर मिल रही है कि एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए परेश रावल (Paresh Rawal) को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने गैर-प्रोफेशनल तरीका अपनाने और फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे हैं.

अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिस
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म के एक्टर होने के साथ इसके राइट्स फिरोज नाडियाडवाला से कानूनी तौर पर खरीदे हैं. परेश रावल ने ये भी कहा था कि क्रिएटिविटी में कमी या पैसा उनके निर्णय का कारण नहीं था. प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बाद रावल ने काम छोड़कर गैर-पेशेवर तरीके से काम किया है. जिसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कानूनी नोटिस भेजकर परेश रावल (Paresh Rawal) से 25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
इस मामले में कानूनी कार्यवाही वाले एक सूत्र ने कहा, ‘परेश ने पेशेवर ईमानदारी को तोड़ा है. अगर वह फिल्म नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग पर इतना पैसा खर्च करने से पहले ऐसा कहना चाहिए था. अब समय आ गया है कि बॉलीवुड एक्टर्स को यह एहसास हो जाए कि हॉलीवुड की तरह यहां भी मेकर्स अब किसी की मर्जी के मुताबिक फिल्म में आने-जाने की इजाजत नहीं देंगे.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
पहले भी ऐसा कर चुके हैं परेश
35 साल के करियर में परेश रावल (Paresh Rawal) ने पहले भी गैर-प्रोफेशनल तरीका अपनाया है. उन्होंने 2023 में ‘ओह माय गॉड 2’ करने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. ‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइजी के फैंस के लिए परेश रावल की हरकतें मनोरंजक नहीं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक