कानपुर. बीते दिन हुई धीरेन्द्र पासी की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में पुलिस ने बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें छुड़ाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. महिला का भतीजे के साथ अफेयर चल रहा था. यही वजह थी कि दोनों ने मिलकर धीरेन्द्र पासी की हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें- लव के लिए ‘लाल’ का बनी कालः 4 साल के बेटे का गला घोंटकर मां ने छीनी जिंदगी, दांतों से काट डाला चेहरा, जानिए खूनीखेल की खौफनाक स्टोरी…
बता दें कि पूरा मामला लक्ष्मणखेड़ा गांव का है. जहां 11 मई को घर के पीछे धीरेन्द्र पासी की लाश मिली थी. जिसके बाद पत्नी ने गांव के दो लोगों को पति की हत्या करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल खंगाली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ें- ये इंसान का घर है या सांपों का! नवनिर्मित मकान में दिखे 70-80 सांप, VIDEO देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
पुलिस की जांच में पता चला कि महिला और उसके जेठ के बेटे सतीश (भतीजे) के बीच दिन भर में कई दफा बातचीत होती थी. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने अवैध संबंध होने की बात कबूल ली. इस दौरान दोनों ने बताया कि पति को दोनों के अफेयर का पता चल गया था. जिसकी वजह से वह घर में कैमरा लगवाने वाला था. जिसके बाद दोनों ने हत्या का प्लान बनाया.
इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया! शॉपिंग करने गए दम्पति और बच्ची लापता, आखिर ऐसा क्या हुआ तीनों के साथ?
प्लान के तहत महिला ने अपने पति को खाने में मिलाकर नींद की गोली दे दी. घर वालों के सो जाने के बाद अपने भतीजे को फोन करके बुलाया. जिसके बाद घर पीछे पहुंचा और प्रेमिका चाची के साथ मिलकर लकड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद घर जाकर सो गया. पुलिस ने चाची-भतीजे को हत्य़ा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें