CSK vs RR IPL 2025: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सीजन का 62वां मुकाबला खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है और दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। आज इस मुकाबले में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सम्मान के साथ अपना सीजन खत्म करना चाहेंगी। खासकर राजस्थान के लिए, जिनका यह इस सीजन का आखिरी मैच है।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, CSK बनाम RR के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

CSK ने अपने पिछले मैच में KKR को हराया था। उस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतक लगाया था। वहीं शिवम दुबे ने भी उम्दा पारी खेली थी। मध्यक्रम के उम्दा प्रदर्शन के बीच CSK की टीम शीर्षक्रम से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वहीं RR को अपने पिछले मैच में PBKS के खिलाफ 10 रन से हार मिली थी। उस मैच में RR के गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे। RR अपने लीग के आखिरी मैच को जीतकर सीजन का समापन करने का प्रयास करेगी।

चेन्नई बनाम राजस्थान के मुकाबलों में किसका पलड़ा है भारी?

चेन्नई बनाम राजस्थान की भिड़ंत में अब तक CSK का पलड़ा थोड़ा सा भारी रहा है। RR और CSK की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 16 मैच CSK ने अपने नाम किए हैं और 14 मैच में RR को जीत मिली है। IPL 2025 की पहली भिड़ंत में RR ने CSK को 6 रन से हराया था।

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटी सीमाएं बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। ऐसे में उन्हें विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं। स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है।

अरुण जेटली स्टेडियम में IPL के आंकड़े

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 94 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 45 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (266/7 बनाम DC, 2024) और न्यूनतम DC (83, बनाम CSK, 2013) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) ने खेली थी।

अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई और राजस्थान का प्रदर्शन

CSK ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 8 में उन्हें जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर CSK का सर्वोच्च स्कोर 223 रन है। RR ने दिल्ली में 13 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत मिली है और 8 में शिकस्त मिली है। RR ने इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 220 रन बनाया है।

चेन्नई और राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।

मैच कहां देखें लाइव?

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H