अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. जहां सीमांकन के दौरान फर्जी तरीके से जमीन अन्य व्यक्ति के नाम पर कर दिया गया. ऐसे में अब पीड़िता कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह मामला तहसील तराना के ग्राम मल्हारगढ़ का है. श्यामूबाई बागरी ने कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन सौंपा है. जिसमें महिला का आरोप है कि पुश्तैनी जमीन को गलत तरीके से अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज किया गया है. पीड़िता का कहना है कि पति राधेश्याम मल्हारगढ़ में लंबे समय तक कोटवार थे. उनकी मौत के बाद उन्हें उसी पद पर नियुक्त किया गया.
इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ः बी.काम अंतिम वर्ष के 30 छात्राओं को यूनिवर्सिटी ने दिए शून्य, एग्जाम देने के बाद भी बताया अपसेंट, जनसुनवाई में पहुंची पीड़ित छात्राएं
पीड़िता ने बताया कि सीमांकन के दौरान गलत तरीके से जमीन शोभा पति भूपेंद्र सिंह के पक्ष में दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि फिर से जमीन का सीमांकन कराया जाए और उन्हें उनका अधिकार दिलाया जाए. परिजन का आरोप है कि 4 बीघा जमीन शोभा के नाम पर कर दिया गया है. यह भी आरोप है कि तहसीलदार और एसडीएम उन्हें कब्जा दिलाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार: इलाज के दौरान एक महिला ने तोड़ा दम, सरपंच-सचिव समेत उपयंत्री को नोटिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें