IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 61वें मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लेग स्पिनर दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के धाकड़ ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने अब दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स से डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने विकेट झटकने के बाद अपने विवादित ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ से सबका खूब ध्यान खींचा है। दिग्वेश सिंह अपने सेलिब्रेशन के चलते कई बार बड़ा नुकसान झेल चुके हैं, लेकिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

19 मई को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में LSG के लिए पारी का 8वां ओवर दिग्वेश राठी ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा। अभिषेक मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लखनऊ के लिए ये बड़ी सफलता थी। दिग्वेश ने उनका विकेट लेने के बाद अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन (नोटबुक सेलिब्रेशन) किया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक को कुछ इशारा भी किया। फिर अभिषेक उनके पास गुस्से में आए और बात करने लगे। फिर दोनों प्लेयर्स में बहस हुई। तब तक बाकी प्लेयर्स भी आ गए और कप्तान ऋषभ पंत ने बीच-बचाव कर दिया।

देखें VIDEO –

अंपायर्स ने भी अभिषेक को जाने के लिए कहा। इसके बाद अभिषेक पवेलियन की तरफ लौटने लगे। इस दौरान कैमरे ने उन्हें राठी से “तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा” कहते हुए कैद कर लिरया। राठी और अभिषेक की भिड़ंत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैंस ने मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है।

दिग्वेश राठी से तनातनी के बाद अभिषेक बोले- अब सब कुछ ठीक है

अपनी शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान अभिषेक ने कहा, “मैदान में जो कुछ भी हुआ, वो खेल का हिस्सा था। मैच खत्म होने के बाद दिग्वेश से बात हुई और अब सब कुछ ठीक है।”

BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को दी सजा

BCCI ने अब इस हरकत के लिए दोनों खिलाड़ियों को बड़ी सजा दी है। दिग्वेश पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही एक मैच का बैन भी लगा है। दिग्वेश सिंह पर IPL 2025 में बार-बार एक ही गलती को दोहराने की वजह से ये बैन लगा है। इस बैन के चलते दिग्वेश 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

IPL की रिलीज में कहा गया है कि यह इस सीजन में नियम 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्हें पहले के तीन डिमेरिट पॉइंट्स के अलावा दो और डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं। इसमें एक अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और चार अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट अंक शामिल हैं। इसमें कहा गया कि अब उनके पास इस सीजन में पांच डिमेरिट अंक हैं जिसका परिणाम एक मैच का बैन होता है, इसलिए दिग्वेश को अब सुपर जायंट्स के अगले मैच से बैन किया जाएगा।

BCCI ने अभिषेक पर ठोका इतना जुर्माना

BCCI ने ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर भी IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में अनुच्छेद 2.6 के तहत यह उनका पहला लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला है। कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

मैच में क्या हुआ?

इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मिशेल मार्श और एडन माकरम ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की और इन प्लेयर्स ने ही बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। मार्श ने 65 रन बनाए। वहीं माकरम ने 61 रनों का योगदान दिया। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स की वजह से ही लखनऊ की टीम ने 20 ओवर्स के बाद 205 रन बनाए।

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 20 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी और हेनरिक क्लासेन की 47 रन की पारी की बदौलत 206 रन का विशाल लक्ष्य 18.2 ओवर में महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह SRH ने LSG को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H