अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। सासाराम के रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक चार बच्चों का बाप और तीन बच्चों की मां कोर्ट में शादी करने पहुंचे। दोनों के रिश्ते पहले समधी-समधिन के थे, लेकिन दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत ने मामले को नया मोड़ दिया।

चार बच्चों के पिता और तीन बच्चों की मां को परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ा

यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर घटी, जहां दोनों पक्षों के परिजन पहुंचे और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों के बीच एक साल पहले शादी तय हुई थी, लेकिन इसी दौरान दयाशंकर राम और धर्मशिला देवी के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए। दोनों ने पहले से अपने बच्चों की शादी तय कर रखी थी, लेकिन अब खुद शादी करने की जिद पर अड़ गए थे।

तय थी बच्चों की शादी — खुद करने पहुंच गए ब्याह

दयाशंकर राम, जो कि पहले ही दो पत्नियों को खो चुका है और अब तीन बच्चों का पिता है, अपनी बड़ी बेटी की शादी धर्मशिला देवी की पुत्री से तय कर चुका था। लेकिन बाद में धर्मशिला देवी के साथ उसके संबंध शुरू हो गए। वहीं, धर्मशिला देवी ने कहा कि उसके पति सुनील राम के साथ मारपीट होती रहती थी, इसलिए उसने दयाशंकर राम के साथ शादी करने का मन बना लिया।

सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

जब इस अनोखी शादी की जानकारी परिजनों को मिली, तो दोनों पक्ष रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर पहुंच गए और आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दयाशंकर राम को चप्पल से पिटाई तक कर दी गई। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते विवाद के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन स्थिति फिर भी नहीं संभल पाई।

आखिरकार, विवाद को सुलझाने के लिए दोनों परिवारों ने पंचायती बैठकी का निर्णय लिया और सभी को एक ऑटो में बैठाकर पंचायती समाधान के लिए ले जाया गया।