शेख आलम,धरमजयगढ़. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर धारदार हथियार से मां और बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है. हमले से मां दिलमति मंझवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 साल की बेटी मंजू की हालत नाजुक है, बेटी को छाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मामला छाल थाना क्षेत्र के कांसाबहार गांव का है. आरोपी राजा चावले मां-बेटी पर हमला कर मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने खरसियां के रेलवे प्लेट फॉर्म से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी गांव का ही रहने वाला है, लेकिन किस वजह से उसने महिला की हत्या की इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस आरोपी चावले से पूछताछ कर रही है.