शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बुधवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह 10:05 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे । जहां पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। सुबह 11 बजे राजभवन में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान सम्मान समारोह और “स्वस्थ यकृत मिशन” के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण प्रतिभागियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

सीएम डॉ मोहन दोपहर 2 बजे सिंहस्थ की तैयारी के लिए गठित मंत्री मंडलीय समिति की बैठक लेंगे। जबकि दोपहर 3 बजे से मुलाकात के लिए समय आरक्षित है। वहीं शाम 5 बजे मध्य प्रदेश राज्य वन्य प्रणी बोर्ड की बैठक करेंगे।

UPSC में चयनित प्रदेश के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आज

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 12:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा में चयनित मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों को सम्मानित करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

भोपाल में बिजली रहेगी गुल

भोपाल के करीब 40 इलाकों में बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली नहीं आएगी।

  • सुबह 6 से 6.30 बजे तक अंसल ग्रीन, डी-मार्ट, जानकी हाइट्स, गेहूंखेड़ा, सांई रेजीडेंसी, वरुण नगर, वंदना नगर, मधुवन पार्क।
  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विवेकानंद नगर, सोनिया विहार, सुरेंद्र मानिक, आसपास के इलाके।
  • सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, कांवेरी कॉलोनी, जेके टाउन व आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्लेटिनम प्लाजा, चक्की चौराहा, अंजली कॉम्पलेक्स, महाराष्ट्र भवन और आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मिनाल रेजीडेंसी कॉलोनी, न्यू मिनाल, निशातपुरा, श्रीनगर, शारदा नगर, नारियल खेड़ा, बृज विहार कॉलोनी, ए-1 गार्डन के साथ आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10.30 से 11 बजे तक एवं दोपहर 1.30 से 2 बजे तक चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, गुजराती कॉलोनी व आसपास।
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक नरेला हनुमंत, गुरारी घाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनी, 11 मिल, दीप मोहिनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H