न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि ग्राम पंचायत सचिव ने 20 हजार की घूस मांगी थी। यह कार्रवाई भाद ग्राम पंचायत के उप सरपंच की शिकायत पर की गई है।

लोकायुक्त एस राम मरावी निरीक्षक ने बताया कि भाद ग्राम पंचायत उप सरपंच शिवकुमार प्रजापति और राजेंद्र सोनी ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत सचिव बृजेश तिवारी, भाद ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगा रहा है। रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपये सचिव को दे दिया था।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में 15 लाख की धोखाधड़ी: आर्मी में सामान सप्लाई का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ट्रांसफर कराए पैसे, फिर…

शिकायत का सत्यापन कराया गया। सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव बृजेश तिवारी को रिश्वत की दूसरी किस्त 15 हजार लेते गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: फर्जी पत्रकार का फर्जीवाड़ा: गरीब लोगों को ID कार्ड देकर बनाया जर्नलिस्ट, फिर ऐसे लगाया लाखों का चूना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H