Bihar News: बक्सर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह बक्सर सड़क हादसा शहर के व्यस्त क्षेत्र आइटीआई रोड पर हुआ, जो लगातार हो रही दुर्घटनाओं के चलते सुर्खियों में है.
अनियंत्रित होकर फिसल गई बाइक
प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर शहर के बड़की सारीमपुर निवासी पवन कुमार अपने एक दोस्त के साथ बाइक से आइटीआई रोड की ओर जा रहा था. बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही वे आइटीआई मैदान के पास पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक की मौत, दूसरा गंभीर
सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सदर अस्पताल बक्सर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया. उसका साथी गंभीर स्थिति में है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
परिवार में पसरा मातम
परिजनों के अनुसार पवन के पिता कमल यादव की मौत करीब 4 महीने पहले रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर हुई थी. अब बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है. मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर नगर थाना बक्सर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रफ्तार के कारण होती रहती हैं दुर्घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि आइटीआई रोड बक्सर पर वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है. यहां आए दिन तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और नियमित पुलिस गश्ती सुनिश्चित की जाए. यह बाइक एक्सीडेंट एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के हालात पर सवाल खड़ा करता है. प्रशासन को चाहिए कि वह आइटीआई रोड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अजब-गजब मामला! बेटे की शादी तय करने के दौरान समधी से हुआ प्यार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें