Rajasthan News: दिल्ली और जयपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। राजस्थान रोडवेज ने सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। परमिट मिलने के बाद मंगलवार को इस सेवा की औपचारिक घोषणा की गई। अब यात्री पहले से भी बेहतर सुविधा के साथ आरामदायक सफर का अनुभव कर सकेंगे।

जयपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली इस वॉल्वो बस सेवा का किराया 750 रुपये तय किया गया है, जबकि वर्तमान में चल रही साधारण एसी बस का किराया 540 रुपये है। वॉल्वो सेवा 20 मई से फिर से शुरू कर दी गई है और इसका संचालन प्रतिदिन कई समयों पर किया जाएगा।
जयपुर से दिल्ली के लिए वॉल्वो बसें सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 बजे और रात 11 बजे रवाना होंगी। वहीं, अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए सुबह 8:30 बजे एक वॉल्वो बस चलाई जाएगी।
दिल्ली से जयपुर के लिए भी इसी प्रकार सेवा उपलब्ध रहेगी। दिल्ली से बसें सुबह 10 बजे, दोपहर 1:30 बजे, शाम 4:30 बजे और रात 9:30 बजे रवाना होंगी। इसके अतिरिक्त, दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11:15 बजे एक बस चलेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल्स और राजस्थान रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से की जा सकती है। राजस्थान रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह सेवा यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देने के उद्देश्य से फिर से शुरू की गई है। यह कदम पर्यटन और आम यात्रा दोनों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- जब आपस में भिड़े कोबरा और मुर्गी… अंडे बचाने के खातिर दे दी अपनी जान, नजारा देख दहशत में आया मुर्गी पालक
- छठी क्लास तक के 47% स्टूडेंट्स को 10 तक का पहाड़ा भी नहीं आता… शिक्षा मंत्रालय के सर्वे में हुए अजब-गजब खुलासे, पकड़ लेंगे अपना सिर
- Bihar News: शिक्षक की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi को Smriti Irani ने कहा- साइड प्रोजेक्ट, जानिए उन्होंने क्यों कही ये बात …
- Bihar Bandh : राहुल-तेजस्वी का काफिला विधानसभा के पास पुलिस ने रोका, बीच सड़क पर शुरू की जनसभा, देखें LIVE