Rajasthan News: दिल्ली और जयपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। राजस्थान रोडवेज ने सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। परमिट मिलने के बाद मंगलवार को इस सेवा की औपचारिक घोषणा की गई। अब यात्री पहले से भी बेहतर सुविधा के साथ आरामदायक सफर का अनुभव कर सकेंगे।

जयपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली इस वॉल्वो बस सेवा का किराया 750 रुपये तय किया गया है, जबकि वर्तमान में चल रही साधारण एसी बस का किराया 540 रुपये है। वॉल्वो सेवा 20 मई से फिर से शुरू कर दी गई है और इसका संचालन प्रतिदिन कई समयों पर किया जाएगा।
जयपुर से दिल्ली के लिए वॉल्वो बसें सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 बजे और रात 11 बजे रवाना होंगी। वहीं, अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए सुबह 8:30 बजे एक वॉल्वो बस चलाई जाएगी।
दिल्ली से जयपुर के लिए भी इसी प्रकार सेवा उपलब्ध रहेगी। दिल्ली से बसें सुबह 10 बजे, दोपहर 1:30 बजे, शाम 4:30 बजे और रात 9:30 बजे रवाना होंगी। इसके अतिरिक्त, दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11:15 बजे एक बस चलेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल्स और राजस्थान रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से की जा सकती है। राजस्थान रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह सेवा यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देने के उद्देश्य से फिर से शुरू की गई है। यह कदम पर्यटन और आम यात्रा दोनों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘ये ठीक नहीं है’, Bihar Bandh पर मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- एकतरफा फैसलों से नहीं चलता लोकतंत्र
- Smartworks IPO: दफ्तर नहीं, ‘अनुभव’ बेचने उतरी कंपनी, ₹583 करोड़ का कल खुलेगा आईपीओ…
- Bihar Railway News: भागलपुर-रांची के बीच चलेगी 2 श्रावणी मेला स्पेशल, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल
- पहली बार चैंपियन बनी RCB ने मुंबई-चेन्नई को पछाड़ा, बनी IPL की सबसे मूल्यवान टीम
- काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई दो बैगा महिलाओं की मौत