वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। गर्मी के दिनों में रात में बिजली गुल हो जाए, तो नींद आना फिर मुश्किल होता है. ऐसे में आपको पता चला कि आपकी फोन की परवाह किए बगैर बिजली विभाग के कर्मचारी कार्यालय में खर्राटे भर रहे हैं, तो कैसा लगेगा. ऐसा ही एक वाकया बिलासपुर के राजकिशोर नगर बिजली कार्यालय में देखने को मिला, जहां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी! 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, विकल्प और रूपेश भी फंसे

दरअसल, बिजली गुल होने की समस्या से राजकिशोर नगर के रहवासी बार-बार बिजली कार्यालय में फोन लगा रहे थे. लेकिन कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आने पर लोग कार्यालय पहुंचे. उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब फोन की घंटी की परवाह किए बगैर कर्मचारी खर्राटे मारते नजर आए. लोगों ने तुरंत इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अब लोगों को इंतजार है कि कब बिजली विभाग के अधिकारी ऐसे कामचोर आरामतलब कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हैं.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें