कुंदन कुमार/ पटना। 1 जून 2025 से बिहार के राजगीर में प्रस्तावित वूमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप अब बिहार में नहीं, बल्कि हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय अचानक लिया गया, जिसकी मुख्य वजह सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक याचिका को बताया जा रहा है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने महा एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर सूचित किया कि राज्य सरकार फिलहाल इस आयोजन में आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगी। पत्र में कहा गया है कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट में 2025 की एक रिट याचिका पर सुनवाई जारी है, ऐसे में बिहार सरकार जब तक इस याचिका पर अंतिम फैसला नहीं आ जाता, तब तक समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत कोई भी औपचारिक कार्रवाई नहीं करेगी।
क्यों हट रही सरकार
इस निर्णय से नाराज एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के महासचिव तेजस्वी गहलोत ने स्पष्ट किया कि कोर्ट ने न तो आयोजन पर और न ही खिलाड़ियों की भागीदारी पर कोई रोक लगाई है। उन्होंने कहा, बिहार सरकार क्यों पीछे हट रही है, यह वही बेहतर जानती है। लेकिन हम किसी भी हालत में टूर्नामेंट को सफल बनाना चाहते हैं।
हैदराबाद में होगा आयोजन
तेजस्वी गहलोत ने बताया कि अब फेडरेशन ने वैकल्पिक स्थान के रूप में हैदराबाद को चुना है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अब वूमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन वहीं किया जाएगा।
बिहार में इस आयोजन को लेकर पहले काफी उत्साह था और यह राज्य के लिए एक बड़ी खेल उपलब्धि मानी जा रही थी। राजगीर खेल परिसर को इसके लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा था। लेकिन अब यह मौका बिहार के हाथ से निकल गया है।
फिलहाल टूर्नामेंट में भारत, ईरान, जापान, कोरिया, केन्या, युगांडा, अर्जेंटीना जैसे देशों की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और यह टूर्नामेंट महिला कबड्डी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें