नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में आखिरकार उनकी पत्नी का हाथ होना साबित हो गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, अपूर्वा शुक्ला तिवारी ने अपने पति रोहित शेखर तिवारी की मुंह और गला दबाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया है. दिल्ली पुलिस अब अपूर्वा को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी.
दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर राजीव रंजन ने बताया कि अपूर्वा को वैज्ञानिक साक्ष्यों और फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. अपूर्वा ने शादी से नाखुशी की वजह से पति की हत्या करने की बात कबूली है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, अपूर्वा 16 अप्रैल की रात को रोहित के कमरे में गई और घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद उन्होंने सारे सबूत खत्म कर दिए. अधिकारी ने कहा कि जांच की शुरुआती दौर में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच को गुमराह करने की कोशिश की.