वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक युवती को भगा ले जाने की खबर आई है. आरोप है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती का अपहरण कर लिया है. अब यह अपहरण या प्रेम प्रसंग पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन परिजन को इसे अपहरण ही कह रहे हैं और इसी आरोप के साथ बीती रात सिविल लाइन थाने में जमकर बवाल हुआ. एसएसपी के घर भी परिजन घेराव करने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : सर्चिंग से लौट रहे DRG के जवानों पर गिरी बिजली की तार, दो जवान झुलसे, एक की हालत गंभीर…

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां से सिंधी समाज की एक युवती बीते तीन दिनों से लापता है. लापता लड़की के परिवार वालों ने थाने में यह शिकायत की है, उनकी बेटी को एक मुस्लिम युवक भागकर ले गया है. परिजनों ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर तत्काल युवक के गिरफ़्तारी की मांग की, लेकिन पुलिस ने युवती के बालिग होने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. और इसी को लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा किया बाद में एसएसपी रजनेश सिंह के बंगले भी घेराव के लिए पहुंच गए.

एसएसपी रजनेश सिंह ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं सिविल लाइन पुलिस आरोपी की तलाशी में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें