Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने एक बार फिर सतर्कता का परिचय देते हुए अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 19वीं वाहिनी के ई समवाय सुखानी के जवानों ने सुखानी पुलिस के साथ संयुक्त गश्त के दौरान 4 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. ये सभी संदिग्ध तरीके से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.
यहां हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119/1 और 117/1 के बीच कादोगांव बाजार भारत क्षेत्र में की गई. सूचना के आधार पर यह संयुक्त अभियान 19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देशन में चलाया गया. टीम को यह सफलता उस समय मिली, जब उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों को देख घेराबंदी कर जांच की. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पुरुष सफीकुल इस्लाम पिता बादशाह मियां जो स्वयं को बांग्लादेश निवासी बता रहा है और एक महिला परी खातून शामिल है.
भारतीय आधार कार्ड
महिला ने अपने आप को सफीकुल इस्लाम की पत्नी बताते हुए भारतीय आधार कार्ड क्रमांक 804580308462 प्रस्तुत किया. इनके साथ 2 छोटे बच्चे भी थे, जिनमें एक लड़का आकाश (उम्र लगभग 3.5 वर्ष) और दूसरा सागर (उम्र लगभग 5 माह) है. पूछताछ के दौरान महिला के पास से एक भारतीय आधार कार्ड तथा पुरुष के पास से एक प्लास्टिक बैग में कुछ कपड़े और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: तेज रफ्तार बाइक फिसलने से एक युवक की हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें