दुनिया के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर और युवा अरबपति मिस्टर बीस्ट (Mr. Beast) एक बार फिर चर्चा में हैं- इस बार उनकी वजह है, मेक्सिको के प्राचीन माया मंदिर में शूट किया गया वीडियो, जिसे लेकर उन पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है. हालांकि विवाद अपनी जगह, लेकिन इससे उनकी मासिक कमाई 427 करोड़ रुपए और नेटवर्थ 8,500 करोड़ रुपए पर कोई असर नहीं पड़ा है. साल 2024 में ही 26 साल की उम्र में अरबपतियों की सूची में उनका नाम दर्ज हो गया था.

क्या है माया मंदिर विवाद?
मिस्टर बीस्ट (Mr. Beast) ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया – “I Survived 100 Hours in an Ancient Temple”, जिसे 60 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो की शूटिंग मेक्सिको के एक प्राचीन माया मंदिर में की गई थी. लेकिन अब इस पर सवाल खड़े हो गए हैं. मेक्सिको के राष्ट्रीय पुरातत्व संस्थान (INAH) ने आरोप लगाया है कि मिस्टर बीस्ट (Mr. Beast) को सिर्फ शूटिंग की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस कंटेंट को व्यावसायिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया और विज्ञापन से मुनाफा कमाया.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
इस पर सफाई देते हुए मिस्टर बीस्ट (Mr. Beast) ने कहा, “हमने मैक्सिकन और माया संस्कृति का सम्मान किया है. फिल्मिंग सरकारी अधिकारियों, पुरातत्वविदों और साइट प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई थी. हमारा मकसद इस सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया के सामने लाना था.”
कैसे बना एक गेमिंग यूट्यूबर अरबपति?
- जन्म: 7 मई 1998, कंसास, अमेरिका
- यूट्यूब की शुरुआत: महज 12 साल की उम्र में ‘MrBeast6000’ नाम से
- शुरुआती दौर में गेमिंग और यूट्यूब की इनकम एनालिसिस जैसे वीडियो बनाते थे.
- 2017 में उनका “1 से 100,000 तक गिनती” वाला वीडियो वायरल हुआ – यहीं से करियर ने उड़ान भरी.
सोशल मीडिया पर बादशाहत
- 396 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब पर सबसे बड़े क्रिएटर्स में से एक
- X (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स
- यूट्यूब वीडियो क्वालिटी, इनोवेशन और स्केल के मामले में इंडस्ट्री लीडर
“पेपर पर अरबपति हूं, अकाउंट में नहीं”
मिस्टर बीस्ट (Mr. Beast) फरवरी 2024 के एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था, “मैं सिर्फ कागज़ों पर अरबपति हूं. मेरे बैंक अकाउंट में तो 10 मिलियन डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपए) भी नहीं हैं. मैं अपनी पूरी आमदनी टीम, प्रोजेक्ट्स और क्रिएशन में ही खर्च कर देता हूं.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
दुनिया को देने का सपना: पूरी दौलत दान करेंगे
2019 में उन्होंने ट्वीट कर साफ किया था कि उनका उद्देश्य पैसा कमाना जरूर है, लेकिन मरने से पहले सब कुछ दान कर देंगे. 2023 में उन्होंने दोहराया, “अगर आपके पास दौलत है, तो आपको दूसरों की मदद करनी चाहिए. मैं अपनी पूरी संपत्ति दान करूंगा.”
मिस्टर बीस्ट का बिजनेस साम्राज्य
- फूड एंड बेवरेज Feastables: प्रीमियम चॉकलेट ब्रांड
- MrBeast Burgers: एक वर्चुअल रेस्तरां चेन, जिसने दुनियाभर में लोकप्रियता पाई
- Beast Games: प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई रियलिटी सीरीज
- 50 मिलियन व्यूज और 100 मिलियन डॉलर मुनाफा कमाया
- 2026 में जेम्स पैटरसन के साथ थ्रिलर उपन्यास लॉन्च करने की योजना
- “Beast Burger” जैसे चैरिटी प्रोजेक्ट्स – समुद्री सफाई अभियानों में सक्रिय भागीदारी, जिसने उन्हें विश्व स्तर पर पहचान दिलाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक