बनारस. भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का विवादों से नाता रहा है. एक बार फिर से नेहा राठौर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में है. नेहा राठौर ने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिसे लेकर वाराणसी के लंका थाने में हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने केस दर्ज कराया है. इससे पहले पहलगाम हमले को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह के तहत केस दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़ें- ‘हां मैं पाकिस्तानी जासूस हूं’, शहजाद ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे, जानिए ISI एजेंट्स के संपर्क में कैसे आया…
बता दें कि हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह का आऱोप है कि नेहा राठौर ने एक वीडियो बनाया है. वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी को कायर और जनरल डायर जैसे शब्द से सम्बोधित किया है, जिससे उनकी और काशी के लोगों की भावनाएं आहत हुई है. वीडियो को अब पाकिस्तान की मीडिया अपने चैनलों में चला रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP की चूक अक्सर लोगों के लिए…’, कोरोना को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को चेताया, टीका पर की ये टिप्पणी…
सुधीर सिंह का कहना ये भी है कि आर्थिक रूप से मदद करके वीडियो को लगातार प्रसारित किया जा रहा है. इससे देशवासियों को ठेस पहुंच रही है. ऐसे में नेहा राठौर के खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करते लंका थाने में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें