उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 400 अधिक मजदूर सऊदी अरब में फंस गए हैं. सभी मजदूर सऊदी अरब के यानबू स्थित इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड में काम करने गए थे. इनमें गोपालगंज, सीवान, छपरा समेत अलग-अलग जिलों के मजदूर शामिल हैं. आरोप है कि कंपनी ने पिछले 5-6 महीने से उन्हें वेतन और ठीक से खाना नहीं दिया है, न ही उन्हें घर लौटने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है.

मजदूरों ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वतन वापसी की अपील की है. श्रमिकों ने भारतीय दूतावास से भी मेल और फोन के माध्यम से कई बार संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. मजदूरों ने वीडियो में कह रहे हैं कि अगर जल्द मदद नहीं मिली, तो उनकी स्थिति और खराब हो सकती है.

यूपी-बिहार के रहने वाले मजदूर

सऊदी में फंसे हुए मजदूरों में गोपालगंज के धमपाकड़ गांव के राजकिशोर कुमार, भगवानपुर एकडंगा गांव के बलिंदर सिंह, फतेहपुर दीघा के दिलीप कुमार चौहान, राजेंद्र नगर मोहल्ले के शैलेश कुमार चौहान, बालेपुर बथुआ बाजार के ओमप्रकाश सिंह, सीवान के उमेश साह, रवि कुमार, राजीव रंजन और हरिंदर चौहान शामिल हैं.

केंद्र सरकार से राहत की गुहार

बता दें कि सभी मजदूरों ने केंद्र सरकार से जल्द राहत की गुहार लगाई है. वहीं मजदूरों के परिजनों ने जिलाधिकारी और गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन को भी आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है.

यानबू, सऊदी अरब में कंपनी का मुख्यालय

बताया जा रहा है कि सेंडन इंटरनेशनल एक निर्माण और संबद्ध सेवाओं की कंपनी है, जो तेल, गैस, उर्वरक, बिजली और परिवहन जैसे क्षेत्रों में काम करती है. कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी और इसका मुख्यालय यानबू, सऊदी अरब में है.

इसे भी पढ़ें: All Party Delegation: डेलिगेशन के जाने से पहले पाकिस्तान को Sanjay Jha की दो टूक, जानें क्या बोले ?