Pune Rain News: पुणे में हुई भारी बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ दिया है। पुणे में भारी बारिश की वजह से हालात बदतर हो गए हैं। महज एक घंटे की तेज बारिश ने पुणे में पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट समेत सबकुछ डूबो दिया। भारी बारिश के शहर की सड़कें तलाब में तब्दील हो गईं। सड़कों पर हर तरह ट्रैफिक जाम हो गया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बुरी तरह प्रभावित हुआष एयरपोर्ट के सभी गेट जलमग्न हो गए। गलियों से लेकर सड़कों तक हर तरफ सिर्फ पानी का सैलाब नजर आया।
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई, पुणे, ठाणे सहित राज्य के कई हिस्सों में सोमवार देर शाम से प्री-मॉनसून की बारिश शुरू हुई। मुंबई में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। वहीं, पुणे में जोरदार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। कई जगहों पर पानी भर गया। बारिश की वजह से मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला।
पुणे के लोहगांव क्षेत्र में सोमवार रात 9:45 बजे तक 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो शहर में सबसे अधिक थी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले कई दिनों तक 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी रहेगी। 20 मई को भारी बारिश और 21 से 25 मई तक दोपहर व शाम के समय हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है।
पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भी तीन से चार फीट पानी
बता दें कि पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट पर जलभराव की घटना तब हुई जब यहां कई इलाकों में भारी बारिश हुई। पुणे के लोहगांव में सोमवार रात 9:45 बजे तक सबसे अधिक 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, “अगले कई दिनों तक पूरे क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।” मौसम विभाग ने 20 मई को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि 21 मई से 25 मई तक दोपहर और शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
पुणे में कहां-कितनी हुई बारिश?
- लोहगांव: 39.8 मिमी
- मालिन: 31.0 मिमी
- हवेली: 16.5 मिमी
- बारामती: 14.5 मिमी
- लवासा: 13.5 मिमी
- लवले: 13.0 मिमी
- हडपसर: 12.5 मिमी
- वडगांवशेरी: 11.0 मिमी
- पुरंदर: 6.5 मिमी
- बल्लालवाड़ी: 5.5 मिमी
- गिरिवन: 5.0 मिमी
- नारायणगांव: 4.5 मिमी
- धमधेरे/तलेगांव/राजगुरुनगर: 4.0 मिमी
- निमगिरि/एनडीए/लोनावाला: 2.0 मिमी
- भोर/दुदुलगांव: प्रत्येक 1.0 मिमी
- दौंड: 0.5 मिमी
मौसम विभाग ने जारी किया यलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं और राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार से चार दिनों तक इसी तरह की मौसम स्थिति की चेतावनी दी है. आज भी मुंबई और पुणे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, नासिक घाट, सातारा, सांगली, जालना, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम, यवतमाल के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिजली की गड़गड़ाहट और तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. यहां 6 सेमी से 11 सेमी तक बारिश हो सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक