कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में राजस्थानी आउटफिट में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) ने सबका ध्यान खिंच लिया है. उनका खूबसूरत गोल्डन नेकलेस सबसे ज्यादा हाइलाइट हुआ था. दरअसल, इस गोल्डन नेकलेस को पीएम मोदी (PM Modi) की तस्वीरों से सजाया गया था. रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) अपने गाने ‘जब तू मेरी ना सही’ और ‘हेली में चोर’ के लिए जानी जाती हैं.

‘यह नेकलेस जूलरी से कहीं बढ़कर है’

साल 2023 में मिस हरियाणा का खिताब जीतने वाली रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) एक प्रोफेशनल मॉडल/एक्ट्रेस हैं. उन्होंने राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्म लिया था. रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद मुंबई आ गईं. अपने आउटफिट को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- “यह नेकलेस जूलरी से कहीं बढ़कर है. यह ताकत, दूरदर्शिता और विश्व स्तर पर भारत के उभरने का प्रतीक है. नेकलेस को पहनकर वह अपने देश के प्रधानमंत्री को इज्जत देना चाहती थीं, जिनके नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में ऐसे लुक के लिए रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) की खूब चर्चा हो रहीं है. अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा “मैं क्योंकि गुर्जर परिवार से हूं, तो वहां महिलाओं को इस फील्ड में आने की इजाजत नहीं होती है, जहां मैं काम कर रही हूं.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

लोगों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं रुचि

एक्ट्रेस ने कहा, “अपने परिवार की बॉलीवुड में काम कर रही महिलाओं के बारे में सोच बदलना मुश्किल था. मैं अपनी कम्यूनिटी में एक प्रेरणा बनना चाहती हूं, जिसने लोगों की सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ी. मैं अपनी कम्यूनिटी में अकेली हूं जो बॉलीवुड तक पहुंची हूं.”