हेमकुंड साहिब की यात्रा (Hemkund Sahib Yatra) आगामी 25 मई से शुरू होगी. इसके लिए चमोली जिला प्रशासन और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से की जाने वाली तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. यात्रा मार्ग से भारतीय सेना के जवानों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही गोविंदघाट में वैली ब्रिज का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी संदीप तिवारी की मॉनिटरिंग में यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय और चिकित्सा सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. गोविंदघाट, घांघरिया और हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra 2025 में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, 21 दिनों में इतने लोगों ने किया दर्शन, केदारनाथ में सबसे ज्यादा भीड़
60 हजार श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि गोविंद घाट, ज्योर्तिमठ और घांघरिया के गुरुद्वारों की साज सज्जा का काम भी शुरू हो गया है. 22 मई को ऋषिकेश से पंच प्यारो की अगवाई में हेमकुंड साहिब के लिए पहले जत्था रवाना किया जाएगा. हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक तकरीबन 60 हजार श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. वहीं यात्रा को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इस बार मौसम की विषम परिस्थितियों और लगातार हो रही बर्फबारी के बावजूद सेना के जवान और ट्रस्ट के सेवादार पूरी निष्ठा के साथ बर्फ हटाने के काम में जुटे हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें