मिर्जापुर. कहते हैं न बाप के लिए उनकी बेटियां गुरूर होती हैं, ये बात इस मामले में बिल्कुल फिट बैठती है. जहां बेटी ने अपने बीमार पिता को नई जिंदगी देने का काम किया है. बेटी ने अपनी किड़नी देकर पिता की जान बचाई है. जिसके बाद पिता ने भावुक होकर कहा, मेरी बेटी ने मुझे नई जिंदगी दी है. अब ये मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ लोग लड़की के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘हां मैं पाकिस्तानी जासूस हूं’, शहजाद ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे, जानिए ISI एजेंट्स के संपर्क में कैसे आया…

बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी का है. जहां रहने वाले ओम प्रकाश श्रीवास्तव गंभीर गुर्दा बीमारी से जूझ रहे थे. नौबत यहा तक आ गई थी कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव जिंदगी की उम्मीदें खोने लगे थे, लेकिन बेटी डॉ. ऐश्वर्या ने ऐसा नहीं होने दिया. पिता के हौसले को बेटी ने टूटने नहीं दिया. बेटी डॉ. ऐश्वर्या ने पिता को किडनी देने का फैसला लिया.

इसे भी पढ़ें- लफड़े में फंसी लोक गायिकाः नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह के तहत केस दर्ज, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात…

उसके बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में बेटी ने पिता का किडनी ट्रांसप्लांट कराया. नजारा देख ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की आखें भी भर आई. बेटी के इस कदम से पिता ओम प्रकाश श्रीवास्तव की न सिर्फ जिंदगी बची, बल्कि समाज को एक मैसेज भी गया है कि बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि बेटियां अनमोल रत्न होती हैं. जो समय आने पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती हैं.