अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जैन समाज के प्रतिष्ठित संत मुनि प्रज्ञा सागर महाराज ने तपोभूमि तीर्थ पर अपने प्रवचनों में समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। मुनिश्री ने बेटियों के आत्मनिर्भर भविष्य से लेकर राष्ट्र विरोधी ताकतों तक, हर मुद्दे पर स्पष्ट और मुखर विचार रखे। मुनि प्रज्ञा सागर महाराज ने कहा कि बेटियों को सिर्फ पढ़ाएं नहीं, उन्हें ऐसा गढ़ें कि वे कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी बनें। परेशन सिंदूर में इन वीरांगनाओं ने साहस का जो परिचय दिया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। 

READ MORE: इंदौर पुलिस की ‘नई उम्मीद’ पहल: नशे की गिरफ्त में आए नाबालिगों को दोस्ती और समझाइश से बाहर निकालने की होगी कोशिश

लव जिहाद को लेकर मुनिश्री ने दी चेतावनी 

मुनि श्री ने कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने देश की बेटियों को प्रेरित करने की अपील की, ताकि वे भी सशक्त होकर देश की सेवा कर सकें। अपने प्रवचनों में उन्होंने लव जिहाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी चिंता जताई है। मुनिश्री ने सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही धोखाधड़ी को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा कि फर्जी पहचान और प्रेमजाल के जरिए बेटियों को फंसाने की साजिशें हो रही हैं। हमें अपनी बेटियों को सतर्क करना होगा। आंख मूंदकर किसी पर विश्वास करना उनके लिए घातक हो सकता है। 

READ MORE: भोपाल लव जिहाद रेप केस: छात्राओं को महंगे गिफ्ट-गाड़ियों का दिया लालच, नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो, NCW ने CM को सौंपी रिपोर्ट, की ये मांग

चीन, पाकिस्तान, तुर्किए अजरबैजान का करें बहिष्कार 

मुनि श्री प्रज्ञा सागर महाराज ने चीन, पाकिस्तान और तुर्की जैसे देशों से आने वाले उत्पादों के पूर्ण बहिष्कार की अपील की। उनका कहना था कि ऐसे राष्ट्र जो भारत के खिलाफ काम करते हैं, उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करना जरूरी है। अगर हम उनके बनाए उत्पाद खरीदते हैं, तो हम ही उन्हें ताकत दे रहे हैं। अब समय है कि ‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा दिया जाए और ‘मेड इन चाइना’, ‘मेड इन पाकिस्तान’, ‘मेड इन तुर्की’ को अलविदा कहा जाए। वहीं देश से गद्दारी करने वालों को सबक सिखाएं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H