दुलेंद्र पटेल, तमनार/रायगढ़. गारे पेलमा 4/6 जिंदल के कोयला खदान में डंप कोयले में भीषण आग लगने से दूर-दूर तक आग की लपटे दिखाई दे रही. बताया जा रहा कि बीते 6 दिनों से भीषण आग लगी है. इससे हजारों टन कोयला जलकर खाक हो गया है. इसकी जानकारी के बाद भी कंपनी प्रबंधन आग बुझाने कोई कोशिश नहीं कर रही.

देखें वीडियो –