राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में नागिन डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी अनुसार वीडियो करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल निहारिका श्रीवास्तव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया था। वीडियो में डांस करते दिखाई दे रही महिला जिला अस्पताल की कर्मचारी बताई जा रही है। 

READ MORE: ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा आई थी इंदौर, धार्मिक स्थलों की जानकारी लीक होने की आशंका, जांच में जुटी जांच एजेंसियां 

यह मामला तब और अधिक गंभीर हो जाता है, जब पता चलता है कि जिस दिन यह आयोजन हुआ, उसी दिन कॉलेज में B.Sc. नर्सिंग की परीक्षा भी आयोजित थी। वहीं परीक्षा के ठीक बाद, कॉलेज परिसर में म्यूजिक, डांस और फोटोशूट के साथ जोरदार पार्टी की गई, जिससे न सिर्फ माहौल अशैक्षणिक बन गया बल्कि यह सवाल भी खड़ा हो गया कि क्या यह सरकारी संपत्ति का निजी स्वार्थ के लिए दुरुपयोग नहीं है?

क्या होगी कोई कार्रवाई ?

वहीं जब इस मामले में रिपोर्टर द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही गई, तो सीएमएचओ ने कहा कि वह अभी मीटिंग में हैं।  इस मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से जवाबदेही तय की जानी चाहिए। अब देखना होगा कि इस पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H