Amrit Bharat Station Yojana, कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है. 25.5 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है. स्टेशन पर यात्रियों को बैठने की अत्यधिक सुविधा के साथ-साथ हर जरूरत की चीज स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई है.

गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम होगा. योजना के तहत पीएम मोदी उत्तर मध्य रेलवे के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. कानपुर का गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन यूपी का पहला महिला स्टेशन है. इसका संचालन पूरी तरह से महिला रेलवे कर्मी करती हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘सत्ता से बाहर हो जाएंगे योगी जी’… मंत्री संजय निषाद की नाराजगी आई सामने, सीएम को दे डाली चेतावनी, कहा- आने वाले समय में और सीट हारेंगे

समारोह में आएंगे हजारों लोग

इस उद्घाटन समारोह में एक हजार लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है. लोकार्पण के पहले एडीआरएम इंफ्रा नवीन प्रकाश ने गोविंदपुरी आकर तैयारियों और स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया था. कई जगह पौधे और फूल लगे गमले रखे गए. रेलवे प्लेटफार्म की पटरियों से लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है. साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की टीम बनाई गई है.