Samastipur Crime: बिहार के समस्तीपुर जिले में कल मंगलवार की रात एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है, जो पप्पू सदा की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि महिला आठ माह की गर्भवती थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है. महिला ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या की है. पूरा मामला लरझाघाट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 की है.
8 महीने की गर्भवती थी मृतका
मृतका की पहचान 22 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है, जो पप्पू सदा की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि महिला आठ माह की गर्भवती थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है. परिवारवालों के अनुसार, घटना से कुछ ही देर पहले चांदनी की फोन पर अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पप्पू सदा पिछले पांच महीनों से पंजाब में मजदूरी का काम करता है.
पति से बहस के बाद लगाई फांसी
पति से बहस के बाद चांदनी काफी देर तक बच्चों के साथ रोती रही. परिजनों ने उसे समझाया और फिर बाहर चौक पर चले गए. जब रात में चांदनी के ससुर अर्जुन सदा घर लौटे, तो पोते के रोने की आवाज आई. भीतर जाकर देखा तो चांदनी छप्पर में साड़ी से लटकी हुई थी. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और महिला को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लरझाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. डीएसपी रोसड़ा सोनल कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है. महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है. फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है. घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, कई छात्र-छात्राएं हुए घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें