सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर- प्रदेश के सरकारी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल डीकेएस में आज इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें जनरल वार्ड में रखा गया, जिसके चलते ठीक से इलाज नहीं हो पाया. डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के कारण मौत हो गई.
बिलासपुर के थाना पेंड्रा क्षेत्र के पीथमपुर निवासी मृतक शुखमत बाई को उसके पति बृजभान सिंह मानसिक रोगी है. उसने सिर पर डंडा मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. तत्काल उसे सिम्स में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर रायपुर अंबेडकर लाया गया, जहां से डीकेएस हॉस्पिटल रेफ़र कर दिया गया. डीकेएस अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया. महिला 21 अप्रैल को डीकेएस हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी.
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से मौत हुई. मृतक के देवर इन्द्र भान सिंह ने बताया कि हालात ख़राब होने के कारण तीन हॉस्पिटल से रेफ़र कर दिया. डीकेएस हॉस्पिटल में रेफ़र किया गया. जहां उन्हें जनरल वार्ड में रखने की वजह से ठीक से इलाज नहीं हुआ. इस कारण उनकी मौत हो गई. मेरी भाभी बात कर रही थी. खाना खा रही थी, लेकिन इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई. अगर हम पैसे वाले होते हैं तो बड़े निजी अस्पताल में इलाज कराते. आज हमारी भाभी नहीं मरती.
इस मामले मे डीकेएस अधीक्षक सहारे ने बताया कि गंभीर स्थिति में उनको भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने मेहनत और जनरल वार्ड में रखने की बात है तो हमारे हॉस्पिटल के एक-एक वार्ड आईसीयू से कम नहीं है, हमने बचाने का भरपूर प्रयास किया.