लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार पर्यावरण बचाने के साथ-साथ देश के वीर शहीदों को भी एक नई पहचान देने जा रही है। इस दिशा में सरकार ने पूरे राज्य में कई विशेष वन विकसित करने की योजना बनाई है। जिनमें सबसे खास ‘शौर्य वन’, होगा। देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सेनानियों और अमर शहीदों के सम्मान में ‘शौर्य वन’, को विकसित किया जाएगा।
प्रेरणा और पर्यावरण का अनुपम संगम
बताया जा रहा है कि पर्यावरण को संरक्षित करने और देशभक्ति का भाव जागृत करने के लिए प्रदेश के हर जिले में ऐसे वन बसाए जाएंगे। यह पहल सरकार के ‘ग्रीन यूपी’ अभियान का हिस्सा है। जिसके माध्यम से सरकार पूरे राज्य को हरियाली से भर देना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वन एवं वन्य जीव विभाग ने इसकी पूरी जानकारी दी है। जिनमें गोपाल वन, शक्ति वाटिका, एकलव्य वन, ऑक्सी वन और त्रिवेणी वन के साथ-साथ अटल वन निर्माण की भी योजना बनाई गई है।
READ MORE : ‘सभी जिला अस्पताल अलर्ट पर रहे’, कोविड के नए वैरिएंट को लेकर CM योगी ने दिए निर्दश, कहा- चिंता जैसी कोई बात नहीं लेकिन…
सरदार पटेल के नाम पर ‘एकता वन’
वन अधिकारी ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर ‘अटल वन’ और सरदार पटेल की स्मृति में ‘एकता वन’ बसाए जाएंगे। वहीं बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर ‘एकलव्य वन’ विकसित करने की योजना है। स्थानीय लोग जिले के हर शौर्य वन में मिलकर पौधरोपण करेंगे। यह अभियान केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे देशभक्ति और प्रेरणा का केंद्र बनाए जाने की योजना है।
READ MORE : ‘दिव्यांगजनों के लिए प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता’, CM योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- संस्थानों में न हो लापरवाही
शहरी क्षेत्रों में बसाए जाएंगे ऑक्सी वन
सरकार नगर निगम और पालिका क्षेत्रों में शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑक्सी वन लगाने जा रही है। जिससे वायु की गुणवत्ता बेहतर होगी और शहरी लोग शुद्ध वातावरण में सांस ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त गौमता और अन्य जानवरों के लिए गौशालाओं में छायादार और चारा देने वाले पेड़ लगाए जाएंगे। जिसे ‘गोपाल वन’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें