शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के 6 अमृत स्टेशनों का वर्चुअली उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्घाटन समारोह में नर्मदापुरम से शामिल होंगे। इन स्टेशनों में कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा स्टेशन शामिल है। हर स्टेशन पर प्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखेगी।
CM डॉ मोहन के आज के कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन सुबह 11 बजे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-2 पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे सिवनी मालवा में तिरंगा यात्रा, लोकार्पण, भूमिपूजन, हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, प्रबुद्धजनों से चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे। नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा को 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। 05.45 बजे उज्जैन के बाबा जयगुरूदेव आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 6 बजे कालीदास अकादमी में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित महानाट्य में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Station Yojana: देश के 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, PM Modi कल करेंगे उद्घाटन, मध्य प्रदेश के ये 6 रेलवे स्टेशन भी शामिल
संघ प्रमुख का तीन दिवासीय रीवा दौरा
संघ प्रमुख मोहन भागवत आज रीवा आएंगे। जहां वे शहर के निराला नगर स्थित सरस्वती स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। संघ प्रमुख का यह दौरा तीन दिनों का होगा। संघ के विशेष प्रथम वर्ग में भाग लेंगे।
मंदसौर दौरे पर मंत्री प्रहलाद पटेल, मंडला जाएंगे मंत्री दिलीप जायसवाल
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल आज सुबह 9 बजे मंदसौर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां से पशुपतिनाथ दर्शन कर क्षेत्र के अफजलपुर स्थिति तुंबड़ नदी के उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना करेंगे। यहां से निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे पंच सरपंच सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री दिलीप जायसवाल आज मंडला प्रवास पर रहेंगे। वे यहां बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें