विकास कुमार/सहरसा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में मद्य निषेध विभाग द्वारा शराब कारोबारियों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में सहरसा नगर निगम क्षेत्र के भेड़धरी में देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.
अंग्रेजी शराब बरामद
शुरुआत में गोदाम में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया, लेकिन जब अधिकारियों ने गोदाम के अंदर की दीवार तोड़ी, तो उसमें छिपा कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ. सहरसा की मद्य निषेध टीम ने मौके से 448 कार्टन से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित मात्रा लगभग 4000 लीटर बताई जा रही है.
एक तस्कर गिरफ्तार
वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने जानकारी दी कि इस मामले में एक शराब तस्कर उपेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें अपने जिले का हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें