दिल्ली. समाज में जहां जानवरों को बेवजह मार देने और कई अन्य तरह से प्रताड़ित करने की खबरें हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इन बेजुबान जानवरों को अपने परिवार की तरह प्यार देते हैं। क्रिस नाम का एक ऐसा आदमी जिसके पास घर नहीं है उसने एक चूहे को अपने दिल में घर दे रखा है। क्रिस का पालतू चूहा जिसे वो प्यार से लूसी बुलाता है वह लापता हो गया। खोज में जुटी पुलिस चूहे का पता लगाने में सफल रही और एक दूसरे से बिछड़े चूहे और उसके मालिक को मिलवाया.
चूहे और मालिक के मिलने का दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इसे अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि बेघर आदमी का पालतू चूहा पिछले हफ्ते लापता हो गया था, जिसे खोज निकाला गया।
घटना शनिवार की है, जब दो बजे क्रिस पिजड़े में चूहे को लेकर गली से गुजर रहे थे। इस दौरान चूहे को सड़क किनारे छोड़कर वह टॉयलेट चले गए। उसी दौरान पास से गुजर रही एक महिला को लगा कि इस चूहे को किसी ने बाहर छोड़ दिया है। इस पर महिला चूहे को अपने साथ लेकर चली गई।
वापस लौटने पर जब क्रिस को चूहा नहीं दिखा तो उन्होंने पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने लापता चूहे का पता लगाने के लिए अपने फेसबुक फॉलोवर्स को श्रेय दिया। जिनकी वजह से चूहा अपने मालिक तक पहुंच सका।