तिरुपति. तिरुमला में पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाली संस्था तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से विभिन्न बैंकों में जमा कराई गई सावधि जमा राशि 12,000 करोड़ रुपए से ऊपर हो गई है. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि टीटीडी ने कई राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में 12,000 करोड़ की राशि जमा कराई है और इस पर सालाना ब्याज 845 करोड़ रुपए तक मिलने का आंकलन है.

मंदिर के अधिकारी ने बताया कि करीब 2000 साल पुराना भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर दिन प्रति दिन अमीर हो रहा है और इसकी सालाना आय 31 अरब रुपए है. यहां पूरी दुनिया से 2.5 करोड़ श्रद्धालु सालाना दर्शन के लिए आते हैं.

मंदिर के अधिकारी ने बताया कि टीटीडी के पास 8.7 टन शुद्ध सोना है. इसके अलावा आभूषणों से जड़ित 550 किलोग्राम सोने के आभूषण हैं. अधिकारी ने बताया कि सोने के आभूषण को भी शीघ्र ही या बाद में शुद्ध सोने में बदला जाएगा.