Rajasthan News: राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर में 46.2 डिग्री, चूरू में 46 डिग्री और जयपुर में 42.8 डिग्री तक तापमान पहुंच गया। सिरोही में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री तक की और बढ़ोतरी हो सकती है। बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पारा 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। प्रदेश में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बारिश की भी उम्मीद
उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में 24 से 26 मई के बीच कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 22 और 23 मई को जयपुर, भरतपुर और श्रीगंगानगर मंडल में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।
अलग-अलग शहरों का तापमान
राजस्थान के प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:
- माउंट आबू: 31.4 डिग्री
- अजमेर: 43.2 डिग्री
- भीलवाड़ा: 43.5 डिग्री
- अलवर: 45 डिग्री
- जयपुर: 44.8 डिग्री
- पिलानी: 47.2 डिग्री
- सीकर: 43 डिग्री
- कोटा: 45.8 डिग्री
- चित्तौड़गढ़: 44.7 डिग्री
- उदयपुर: 39.8 डिग्री
- बाड़मेर: 44.9 डिग्री
- जैसलमेर: 45.4 डिग्री
- बीकानेर: 46.3 डिग्री
- चूरू: 46.8 डिग्री
- नागौर: 43.7 डिग्री
25 मई से शुरू होगा ‘नौतपा’, और बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई से ‘नौतपा’ की शुरुआत हो रही है। इस दौरान प्रदेश में तापमान और अधिक बढ़ेगा। गर्म हवाओं और लू की स्थिति को देखते हुए विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
तेज गर्मी से बचाव के लिए मौसम विभाग ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने, हल्के और सूती कपड़े पहनने तथा अधिक पानी पीने की अपील की है। आने वाले कुछ दिन प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश


