Rajasthan News: भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने हाई सिक्योरिटी बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बलराम (उम्र 35 वर्ष) को करौली की पॉक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कुछ दिन पहले ही वह आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हुआ था, जिसे करौली पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर 20 मई को कोर्ट में पेश किया और फिर उसे सेवर जेल भेजा गया।

कैदी ने रोशनदान से बनाई फांसी की रस्सी
पुलिस के अनुसार, बलराम ने जेल की बैरक नंबर 5 में रोशनदान में साफी से फंदा बनाकर फांसी लगाई। जब घटना हुई, तब उसी बैरक में एक और कैदी मौजूद था, जो सो रहा था। सुबह करीब 4 बजे जेल प्रशासन को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
पहले भी हो चुका था फरार
3 मई को बलराम को तबीयत खराब होने पर आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था। लेकिन 5 मई को वह वहां से फरार हो गया था। लगभग दो हफ्ते बाद, 19 मई को करौली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भरतपुर पुलिस को सौंपा और 20 मई को कोर्ट में पेशी के बाद उसे फिर से जेल भेज दिया गया। अगले ही दिन, 21 मई को उसने आत्महत्या कर ली।
जांच में जुटी पुलिस
सेवर थाना प्रभारी धर्म सिंह के अनुसार, मामले की जांच जारी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। जेल प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
पढ़ें ये खबरें
- युवाओं को आपदा प्रबंधन में सशक्त बनाने प्रशिक्षण की शुरुआत, 4,310 स्वयंसेवकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
- Harda Crime: उधार दिए पैसे मांग रहा था शख्स, आरोपी ने जंगल ले जाकर की हत्या, फिर जला दी लाश
- EXCLUSIVE: कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 70 लाख की कार में दूसरे के लाइसेंसी हथियार लेकर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने हथियार सहित कार की जब्त
- ‘सत्ताभोगी बाबा जी को क्या लेना-देना, वे तो जहर घोलने में व्यस्त हैं…’ सीएम आवास के पास हुई घटना को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- न्याय मांगना अपराध बन गया है
- Bihar Elections 2025: 15 अक्टूबर को तेजस्वी का नामांकन, बिहार में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, ओवैसी के संपर्क में 3 दलों के नेता