हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मेट्रो के बाद अब बीआरटीएस से भी तुर्किये की कंपनी बाहर होगी। इंदौर मेयर ने ठेका रद्द करने का आदेश दिया है। दरअसल, 2019 में तुर्किये की असिस गार्ड कंपनी को रेवेन्यू और टिकट कलेक्शन का काम दिया गया था।
इंदौर में तुर्किये की असीस गार्ड कंपनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तुर्किये की कंपनी का मेट्रो प्रोजेक्ट में नाम सामने आने के बाद अब बीआरटीएस से भी इस कंपनी का पत्ता कटने जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कंपनी का ठेका निरस्त करने के निर्देश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें: MP के मेट्रो काम कर रही तुर्किए की कंपनी होगी बाहर, रिपोर्ट आते ही होगी कार्रवाई, इंडी गठबंधन वाले राज्यों में मिला काम तो…
यह कंपनी साल 2019 से इंदौर बीआरटीएस में रेवेन्यू और टिकट कलेक्शन का जिम्मा संभाल रही थी। लेकिन अब नगर निगम ने इसके कामकाज पर सवाल उठाते हुए ठेका खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महापौर ने स्पष्ट किया कि शहर के सार्वजनिक परिवहन सिस्टम में पारदर्शिता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: चीन-बांग्लादेश के कपड़े बेचे तो लगेगा 1,11,111 का जुर्माना, सेना को भेजी जाएगी रकम, इंदौर के कपड़ा व्यापारियों ने भगवान श्रीराम को लिखा पत्र
मेयर पुष्यमित्र ने कहा कि ऐसे में जिन एजेंसियों पर संदेह या शिकायतें हैं, उन्हें हटाया जाएगा। जल्द ही बीआरटीएस के लिए नई एजेंसी की चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल नगर निगम की निगरानी में व्यवस्था जारी रहेगी।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने की मेयर की तारीफ, की ये मांग
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इंदौर मेयर को बधाई दी है। उन्होंने इंदौर की तर्ज पर भोपाल मेट्रो का टेंडर निरस्त करने की मांग की है। पीसी शर्मा ने कहा कि इससे भोपाल की जनता को खतरा है। रिमोट के जरिए आतंकी गतिविधि हो सकती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि टेंडर कैंसिल नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें