शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान का मामला अभी शांत नहीं हुआ है और फिर एक विधायक के बिगड़े बोल सामने आया है। भिंड जिले के लहार से सत्ताधारी बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में वे अपने विधानसभा क्षेत्र में खून की नदी बहाने और कांग्रेस नेताओं को कुत्ता बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा- जो कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं दहाड़ूंगा तो तुम लोगों की पेशाब निकल जाएगी।
लहार विधानसभा में खून बहाने की दी धमकी
दरअसल, पहली बार विधायक बने अंबरीश शर्मा भिंड जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र लहार में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा अब लहार के अंदर महासंग्राम होगा। लहार विधानसभा में खून बहाने की भी धमकी दी है। कांग्रेस नेताओं को अंबरीश शर्मा ने कुत्ता बताया।
दहाड़ूंगा तो पेशाब निकल जाएगी
अंबरीश शर्मा ने आगे कहा कि अब जल्दी ही आमना सामना होगा, तलवार में धार लगाकर रख ली है। जो कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है मैं दहाड़ूंगा तो तुम लोगों की पेशाब निकल जाएगी। बताया जा रहा है कि विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के समर्थकों को धमकी दी है। कहा कि- तुम्हारा आका लहार से अब विधायक नहीं बन सकता।
पहली बार विधायक बने अंबरीश शर्मा
गौरतलब है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पटेल लहार से 6 बार के विधायक रहे हैं। 2023 के विधानसभा में पहली बार लहार चुनाव में गोविंद सिंह को हार मिली थी। इस चुनाव में बीजेपी के टिकट से अंबरीश शर्मा गुड्डू पहली बार विधायक बने हैं।
लहू बहाना है तो वह बॉर्डर पर जाएं- कांग्रेस
विधायक अंबरीश शर्मा के बयान पर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा- ऐसी गीदड़ भभकियों से कांग्रेस के कार्यकर्ता लड़ने वाला नहीं, अभी लहार में कोई युद्ध नहीं चल रहा है। मैं भी दो दिन पहले इसी इलाके से आया हुआ हूं। अंबरीश शर्मा को किसी का लहू बहाना है तो वह बॉर्डर पर जाएं जिन्होंने 27 लोगों की हत्या कर दी थी। उनकी मौत का बदला आतंकियों का खून बहा कर ले।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें