गोंडा. जिले में एक भयानक हादसा हुआ है. जहां एक मजार को भव्य बनाने के लिए खुदाई की जा रही थी. खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई, जिसके नीचे 4 लोग दब गए. मलबे में दबने से 3 की मौत हो गई है. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी… ये जंगलराज नहीं तो और क्या! आए दिन लड़की से करते थे छेड़छाड़, पिता ने विरोध किया तो दबंगों ने बेरहमी से पीटा, खोखले दावों की खुली पोल

बता दें कि पूरा मामला छपिया के पिपरा माहिम गांव का है. जहां मासूम-ए-मिल्लत की मजार को भव्य बनाने के लिए बीती देर रात जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. खुदाई के दौरान गांव के कई लोग मौजूद थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी ढह गई, जिसके नीचे 4 लोग दब गए. हादसा होते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद तत्काल मिट्टी को हटाकर लोगों ने दबे हुए लोगों को निकाला.

इसे भी पढ़ें- ‘बैड ब्वॉय’ बना वार्ड ब्वॉय: नर्स को कमरे में खींच ले गया हवसी, फिर उसके साथ किया गंदा काम, VIDEO वायरल

हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद चारों को बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर ले गए. जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक गंभीर घायल को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया. मृतकों की पहचान शकील मोहमद, अशद और फ़क़ीर मोहम्मद के रूप में हुई है. घायल शकील मोहमद का इलाज जारी है.