Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही राजधानी पटना में अपराधियों का राज शुरू हो चुका है, जिले में इन दिनों अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है. यह हम नहीं राजधानी पटना के आसपास इलाकों में हो रही आपराधिक घटनाएं बता रही है. पुलिस लाख दावा कर ले कि अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. इसके बावजूद भी अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं.
अपराधियों ने गोलियों से भूना
ताजा मामला पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानी तालाब थाना क्षेत्र का है, जहां सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह और 2 लोगों को सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. इधर घटना में घायल अंजनी सिंह और दो लोगों को पहले बिक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बिहटा के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस में अंजनी सिंह को जबकि अन्य दो को पटना एम्स में भर्ती किया गया है.
कई राउंड चलाई गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात रानी तालाब थाना से महज कुछ ही दूरी पर कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन था. इसी क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि अंजली सिंह पहुंचे थे. समापन के दौरान पुरस्कार का वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान 2 बाइक से 4 अज्ञात अपराधी आते हैं और अंजनी सिंह के ऊपर कई राउंड गोलियां चला देते हैं, जिसमें अंजनी सिंह के पैर और जांघ के पास 3 से 4 गोलियां लगती है और वह गिर जाते हैं.
2 दर्शक हुए घायल
वहीं, भगाने के दौरान गांव के ही 2 दर्शक को भी अपराधी गोली मार कर घायल कर देते हैं, जिसकी पहचान राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इन दोनों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती है, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो जाता है. घटनास्थल से पुलिस ने 6 गोली का खोखा एक मैगजीन और अपराधी के एक बाइक को बरामद किया है.
अपराधी ने घटना को दिया अंजाम
हालांकि मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह 2 बार से मुखिया का चुनाव लड़े थे, लेकिन पिछले बार पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी ममता देवी को सैदाबाद पंचायत से मुखिया के पद पर खड़ा किए और चुनाव भी जीते थे. हालांकि पिछले एक माह से उनके जान का खतरा था और उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय थाना और डीएसपी 2 तक लिखित आवेदन में दिया था. सुरक्षा को लेकर वह गुहार भी लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके बाद थाना के महज 500 मीटर की दूरी पर ही अपराधी ने घटना को अंजाम दे दिया.
‘मेरी हत्या करने की कोशिश की’
घटना में घायल मुखिया प्रतिनिधि अंजली सिंह ने अपना बयान देते हुए बताया कि विक्रम विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव के द्वारा ही गोली मरवाया है. साथ ही घायल अंजनी सिंह ने तीनों लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने ही मेरी हत्या करने की कोशिश की. अगर मेरी जान जाती है तो इन तीनों के कारण ही जाएगी। फिलहाल घायल अंजनी सिंह जो सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उनकी पत्नी ममता देवी मुखिया हैं।जिनका इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है।जबकि अन्य दो घायलों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुख्य प्रतिनिधि अंजनी सिंह और 2 लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी सूचना मिलने का पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां तीनों को घायल अवस्था में विक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से पहले इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना स्थल से पुलिस ने अपराधी के एक बाइक एक मैगजीन और 6 गोली का खोखा बरामद किया है, फिलहाल पुलिस अपराधी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना में चयनित अभ्यर्थी से पैसे की मांग का ऑडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें