लखनऊ में अब भीख मांगने वालों पर AI कैमरों से निगरानी की जाएगी. स्मार्ट सेफ सिटी कंट्रोल रूम में DM ने 19 चौराहों पर निगरानी के लिए टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, टेढ़ी पुलिया और सीतापुर रोड जैसे बाहरी इलाकों में भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी. साथ ही बाल भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम विशाख जी अय्यर ने मंगलवार को आईटीएमएस और सेफ सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया था. उन्होंने निर्देश दिया था कि भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान को इस योजना से जोड़ा जाए. इससे भीख मांगने वालों और उनके गिरोह में चलाने वालों पर कार्रवाई की जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें : सीमा पार से नापाक साजिशः नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में 37 घुसपैठिए, अलर्ट मोड पर सेना, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात

एक हजार एआई कैमरे

जानकारी के मुताबिक सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक हजार एआई कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और वीडियो एनालिटिक्स से लैस हैं. इनकी मदद से संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की जा सकेगी. इस व्यवस्था से शहर के प्रमुख चौराहों पर भीख मांगने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी.