प्रतापगढ़. जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां तीन बहनों और उनकी सहेली की नदी में डूबने से मौत हो गई है. 4 युवतियों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों की लाश को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की मजारः JCB से खुदाई के दौरान ढही मिट्टी, मलबे में दबे 4 लोग, 3 की गई जान, 1 लड़ रहा जिंदगी की जंग
बता दें कि मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर का है. जहां रहने वाली 3 बहने अपनी पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ बकुलाही नदी में मिट्टी लाने के लिए गई थीं. लेकिन मिट्टी निकालने के चक्कर में नदी में उतरी चारों लड़कियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. इस दौरान चारों बचाने के चिल्लाने लगीं. आवाज सुनकर ग्रामीण नदी की ओर दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चारों की डूबने से मौत हो गई थी. लोगों का कहना है कि हाल ही में नदी की खुदाई कराई गई थी, जिसकी वजह से कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे थे.
इसे भी पढ़ें- सीमा पार से नापाक साजिशः नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में 37 घुसपैठिए, अलर्ट मोड पर सेना, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. मरने वालों की पहचान स्वाति (13), संध्या (11) और चांदनी (6) प्रियांशी (7) के रूप में हुई है. स्वाति, संध्या और चांदनी तीनों सगी बहनें हैं. घटनाके बाद इलाके में कोहराम मच गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें