Cannes में ऐश्वर्या का लुक सबसे हटके, लाल रंग के नेकलेस की खासियत जान रह जाएंगे दंग

कान फिल्म फेस्टिवल में बिल्कुल रानियों वाले अंदाज में पहुंची ऐश्वर्या राय का पूरा लुक बेहद स्पेशल था.

 साड़ी के अलावा गले में पहने लाल रूबी के नेकपीस की खासियत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

ऐश्वर्या राय का ये लेयर्ड नेकपीस भी मनीष मल्होत्रा के ही ज्वैलरी कलेक्शन से लिया गया है ये नेकलेस 500 कैरेट मोजाम्बिक रूबी और अनकट डायमंड से बना है.

 जिसे 18 कैरेट सोने में जड़कर तैयार किया गया है। वहीं हाथों में दिख रही दोनों रिंग भी रूबी और डायमंड से बनी है.

गले में पहना चोकर नेकपीस भी बेहद खास है इस चोकर में सिंगल डायमंड पेंडेट जोड़ा गया है जिसके साथ रूबी और डायमंड लगे हैं.

मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई आइवरी रोज गोल्ड एंड सिल्वर साड़ी में फैब्रिक तो हैंड वोवन बनारसी है.

जरी की ये एंब्रायडरी रियल सिल्वर से की गई है, जिसके साथ ऐश्वर्या ने हाथों से बुना सफेद टिश्यू का दुपट्टा चुना.

cannes में ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा, बनारसी साड़ी-लाल सिन्दूर रायल लुक में नजर आई एक्ट्रेस