Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशभर में पुनर्विकसित 103 स्टेशनों का लोकार्पण किया। जिसमें मध्य प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशन, कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा भी शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की है।

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशन समेत देशभर के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। 103 स्टेशनों मेंपश्चिम मध्य रेलवे से एमपी के श्रीधाम, नर्मदापुरम, कटनी साउथ, शाजापुर जबकि राजस्थान के 2 स्टेशन शामिल है। जिन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘CG में 27 नक्सलियों को मार गिराना ऐतिहासिक’, MP के CM डॉ मोहन बोले- नक्सलवाद, मानवता पर कलंक और देश की प्रगति में बाधक, PM Modi के नेतृत्व में…

नर्मदापुरम में सीएम मोहन, कटनी में डिप्टी सीएम ने की सहभागिता

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री सिवनी मालवा के लिए रवाना हुए। वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कटनी के साउथ रेलवे स्टेशन में सहभागिता की। कटना साउथ रेलवे स्टेशन को 12.88 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया गया है।

ओरछा मंदिर की थीम पर डिजाइन किया गया रेलवे स्टेशन

6.5 करोड़ की लागत से बने ओरछा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य 25 मई 2023 को शुरू हुआ था। यह 10 सितंबर 2024 को पूरा हुआ। स्टेशन को ओरछा मंदिर की थीम पर डिजाइन किया गया है। यहां रामराजा सरकार और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है। बाउंड्री वॉल पर रामायण के दृश्य उकेरे गए हैं। साइकिल और वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के समर्थन में उतरे कांग्रेस विधायक, VIDEO शेयर कर कहा- शब्द गलत हो सकते हैं लेकिन…

ओरछा स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

टिकट काउंटर के साथ एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है। यात्री प्रतीक्षालय को आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है। यात्रियों की आवाजाही के लिए 3 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है। दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय और रैंप की व्यवस्था की गई है। अन्य यात्रियों के लिए पे एंड यूज टॉयलेट बनाए गए हैं। कार्यक्रम के लिए ओरछा में विशेष मंच तैयार किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत देश के वीर जवानों को सम्मानित कर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के द्वारा सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान निवाड़ी विधायक अनिल जैन, कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश पटेरिया मौजूद रहे।

24 करोड़ की लागत से होगा श्रीधाम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

पीएम मोदी ने श्रीधाम रेल्वे स्टेशन का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 24 करोड़ की लागत से होगा। 10 करोड़ रुपये की लागत का पहले चरण का काम पूरा हो गया है। प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन को ऊंचा करने, स्टेशन के पार्किंग एरिया को महानगरीय स्तर बनाने और टिकट काउंटर पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है। उद्घाटन अवसर स्थानीय नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: इंदौर में तुर्किये की असिस गार्ड कंपनी का टेंडर निरस्त: 2019 में मिला था BRTS का काम, मेयर ने कही ये बात

शुभारंभ से पहले तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय घोष से गूंज उठा स्टेशन

शाजापुर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के शुभारंभ से पहले सांसद महेंद्र सोलंकी, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद एक विशाल तिरंगा यात्रा लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए। पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन की सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, जिसे देखकर आमजन के साथ-साथ अब सांसद और विधायक भी कहने लगे हैं कि शाजापुर का रेलवे स्टेशन है या एयरपोर्ट। वर्चुअल रूप से जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाजापुर के रेलवे स्टेशन का शुभारंभ किया वैसे ही पूरा रेलवे स्टेशन भारत माता की जय घोष से गूंज उठा।

13 करोड़ की लागत हुआ कायाकल्प

करीब 13 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। यहां यात्रियों को वीआईपी वेटिंग रूम सहित कई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें आधुनिक प्लेटफॉर्म, ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, प्रवेश द्वार, टिकट हॉल का नवीनीकरण किया गया हैय़ इसके अलावा पुरुष व महिलाओं के लिए टॉयलेट, वीआईपी वेटिंग लॉन्ज बनाया गया है। यहां आने वाले यात्रियों को वीआईपी सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि पहले यह स्टेशन सिंगल लाईन था, अब इसका विस्तार किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H